रीवा

विधानसभा क्षेत्र रीवा से श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विजय प्राप्त की 

विधानसभा क्षेत्र रीवा से श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विजय प्राप्त की 

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

रीवा एमपी:  विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र रीवा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री राजेन्द्र शुक्ल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 21339 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री शुक्ल को कुल 77680 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री राजेन्द्र शर्मा को 56341 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर डॉ अनुराग तिवारी ने निर्वाचित श्री शुक्ल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

क्रमांक नाम दल प्राप्त मत
1. श्री राजेन्द्र शुक्ल भाजपा 77680
2. इंजी. राजेन्द्र शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस 56341
3. श्री मधुमास चन्द्र सोनी बसपा 8524
4. इंजी. दीपक सिंह पटेल आम आदमी पार्टी 5034
5. श्री अब्दुल बफाती अंसारी  समाजवादी पार्टी 616
6. श्री रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी 155
7. श्री रविशंकर माझी पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 231
8. श्री अमित कुमार तिवारी एड. मप्र जन विकास पार्टी 176
9. डॉ तोषण सिंह सपाक्स पार्टी  144
10. श्री रहसलाल नेशनल जागरण पार्टी  145
11. श्री अविनाश श्रीवास्तव निर्दलीय 145
12. श्री प्रदीप कुमार बसोर निर्दलीय 602
13. श्री सुनील सोनी खड्डी 42 निर्दलीय 427
14. श्री सुशील मिश्रा सबके महाराज निर्दलीय 240
15. श्री सुमित सिंह निर्दलीय 474
16. नोटा 893

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button