पूणे

इंडसर्च द्वारा 10वीं आंतरमहाविद्यालयीन शोध निबंध प्रतियोगिता संपन्न

इंडसर्च द्वारा 10वीं आंतरमहाविद्यालयीन शोध निबंध प्रतियोगिता संपन्न

एआयएसएसएम्एस के प्रणव उरणकर विजेता

पुणे: इंडसर्च के प्रोफेसर प्रमोद पारखी सेंटर फॉर बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस ऑफ इंडस्ट्री द्वारा 10वीं आंतरमहाविद्यालयीन शोध निबंध प्रतियोगिता (इंटर कॉलेजिएट रिसर्च पेपर कॉम्पिटिशन) का आयोजन किया गया था. फ्युचुरिस्टिक फायनान्स : टेक्नोलॉजी अँड ह्युमन इंटरव्हेन्शन यह इस प्रतियोगिता की संकल्पना थी. प्रतियोगिता इंडसर्च के बावधन कैंपस में आयोजित की गई थी.  प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत फोर्ज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी केदार दीक्षित इन्होने किया. इस अवसर पर इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी, संचालिका डॉ.अपर्णा टेंबुलकर, युजी प्रोग्रॅम डीन व इंटरनॅशनल रिलेशन्स की प्रमुख डॉ.सुनिता जोशी और आयोजन समिती की अध्यक्ष प्रा. देवकी जैन आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में 14 कॉलेजों के 55 छात्रों ने भाग लिया और कुल 32 शोध प्रबंध प्रस्तुत किये गये.

प्रणव उरणकर (एआयएसएसएम्एस, पुणे) इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बने. दूसरा पुरस्कार ऊर्जा सामवाणी (एनएमआईएमएस, मुंबई) को मिला जबकि तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से आकांक्षा साखरे और धनश्री सप्रे (इंडसर्च एमबीए) और समृद्धि झोडगे (इंडसर्च बीएमएस) को मिला.

डॉ.सतीश इनामदार, डॉ.संजय कंदलगावकर, डॉ. मृगाक्षी राजहंस और डॉ.विकास पेशवे इस प्रतियोगिता के परीक्षक थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button