प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 6 एवं 7 दिसम्बर को चलेगा विशेष अभियान
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को प्रथम प्रसव पर दो किश्तो में (प्रथम किश्त 3000 रूपये एवं द्वितीय किश्त 2000 रूपये ) एवं द्वितीय प्रसव बालिका जन्म होने पर एकमुश्त 6,000 हजार रूपये सीधे हितग्राही के खाते में डीवीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते प्रदान किया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन, पंजियन एवं आवेदन पत्र एकत्रित करने हेतु 06 एवं 07 दिसम्बर को समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में जिले के सभी आंगनवाडी केन्द्रों की आंगनवाडी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर एवं परियोजना अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन करेगी एवं योजना के प्रावधानों के बारे में लोगों का जागरूक करेंगे। अभियान अंतर्गत चिन्हित किए गए पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पार्टल पर पंजीकृत किए जाएंगे एवं योजना के प्रावधान अनुसार भारत सरकार द्वारा हितग्राही के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे हस्तांतरित की जायेगी।