विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 26 जनवरी तक
यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा
यात्रा के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का होगा आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से संबंधित अधिकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करें – प्रभारी कलेक्टर
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी:विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदन/जानकारी के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन/चयन करना है। प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करें तथा इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्रदान करें। यात्रा के दौरान जिला, जनपद एवं मैदानी अमला अपने लक्ष्य तय करें तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी । प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन का उपयोग किया जाएगा। जिसमें आडियो, वीडियो, ब्राोसर आदि सामग्री उपलब्ध रहेगी। इनके भ्रमण का रूटचार्ट बनाया जाएगा। यात्रा के आयोजन हेतु जिला, जनपद, ग्राम एवं नगरीय निकायों के प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कार्यक्रम के लिए डे नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक दिन प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी गूगल शीट में देनी होगी। यात्रा के दौरान हितग्राहियों के सुझाव की वीडियो क्ली पिंग तथा सफलता की कहानियां भी पोर्टल में भेजनी होगी।
यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान मे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है ।
इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत , पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधौसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। बैठक में सहायक कलेक्टर सोनाली देव, जनपद के सीईओ, नगर परिषदों की सीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।