विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . विश्व मानव अधिकार दिवस (10 दिसंबर) के उपलक्ष्य में मानव अधिकार आयोग की निर्धारित थीम बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा तथा मानव अधिकार के अनुपालन में केन्द्रीय जेल रीवा में श्री अहमद रजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा की उपस्थिति में विधिक जागरुकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री अभय मिश्रा डी.एल.ओ., श्री अनीष कुमार पाण्डेय अधिवक्ता, श्री मंजूर अहमद मंसूरी अधिवक्ता, सुश्री प्राची सिंह, सुश्री रश्मि सिंह एवं सुश्री रिदा शैरीन की गरिमामयी उपस्थिति में बंदियों को मानव अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया। शिविर में जेल अधीक्षक श्री सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा भी व्याख्यान दिया गया तथा बन्दियों को मानव अधिकारों के सम्बंध में अवगत कराया गया। साथ ही शिविर में बंदियों का उपचार एवं परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार गेंदले उप जेल अधीक्षक, श्री श्याम सिंह कुशवाह सहायक जेल अधीक्षक, श्री राजेश शुक्ला संगीत शिक्षक की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल स्टॉफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। जेल में परिरुद्ध बंदियों का उपचार एवं परीक्षण किया गया ।