इटावा

दिल्ली के द्वारा पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में सम्भावित विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ सम्भावित विरोध प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस बल की यथावश्यक तैनाती

दिल्ली के द्वारा पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में सम्भावित विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ सम्भावित विरोध प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस बल की यथावश्यक तैनाती

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क

इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि उ०प्र० शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग-3, लखनऊ के पत्र द्वारा जम्मू और कश्मीर पर भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने से सम्बन्धित मामले में सुनवाई के उपरान्त मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के द्वारा पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में सम्भावित विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ सम्भावित विरोध प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस बल की यथावश्यक तैनाती तथा अप्रिय घटना को रोकने और सार्वजनिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी अग्रिम आदेशों तक लगायी है जो इस प्रकार हैं। सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कोतवाली इटावा हेतु दिग्विजय प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, इटावा 9454416438 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सिविल लाइन इटावा, फ्रेण्डस कालौनी इटावा हेतु श्री विक्रम सिंह राघव, उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर इटावा 9454416439 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र भरथना, बकेबर हेतु कुमार सत्यम जीत, उप जिला मजिस्ट्रेट, मरथना 9454416440 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सैफई हेतु श्री सुशान्त श्रीवास्तव, उप जिला मजिस्ट्रेट, सैफई 9454416441, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र जसवन्तनगर हेतु श्रीमती दीपशिखा सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट, जसवन्तनगर 9454416443 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र चकरनगर, सहसों हेतु श्री ब्रम्हानन्द, उप जिला मजिस्ट्रेट, चकरनगर 9454416442 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र ऊसराहार हेतु श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिला मजिस्ट्रेट, ताखा 9454419063 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र इकदिल, बसरेहर हेतु श्री जय प्रकाश, तहसीलदार सदर, इटावा 9454416444 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लवेदी हेतु श्री राजकुमार सिंह, तहसीलदार, भरथना 9454416452 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र वैदपुरा हेतु श्री जावेद अंसारी, तहसीलदार, सैफई- 9454416446 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र बलरई हेतु श्री भूपेन्द्र विक्रम सिंह, तहसीलदार, जसवन्तनगर 9454416448 को, संपूर्ण थाना क्षेत्र, बिठौली हेतु श्री विष्णु दत्त मिश्र, तहसीलदार, चकरनगर 9454419062 को, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र चौबिया हेतु मो० असलम, तहसीलदार, ताखा 9454418449 को एवं सम्पूर्ण थाना क्षेत्र बढ़पुरा, पछायगाँव हेतु श्री प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार तहसील सदर इटावा 7985610252 को नियुक्त किया है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त समस्त मजिस्ट्रेट सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाकर समय-समय पर कुशलता की सूचना उच्च अधिकारियों को देते रहेंगे। इसके साथ ही किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर विवाद को निपटाने में सहयोग करेंगे तथा तत्काल इसकी सूचना त्वरित साधनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं जिला मजिस्ट्रेट को भेजेगें। उक्त के अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट, इटावा एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद इटावा अपने-अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी पुलिस से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट, इटावा रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button