इटावा

नगरपालिका के अधिकारी और चेयरमैन पेंशनरों व वेतन भोगी का पैसा मनमानी तरीके से खर्च, कर नहीं कर रहे भुगतान, अधिकारियों की दादागिरी कब रूकेगी..

नगरपालिका के अधिकारी और चेयरमैन ,पेंशनरों व वेतन भोगी का पैसा मनमानी तरीके से खर्च कर ,नहीं कर रहे भुगतान, अधिकारियों की दादागिरी कब रूकेगी..

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

इटावा यूपी: नगरपालिका कर्मचारियों व पेंशनरों ने नगर पालिका परिषद में अनियमितताओं का आरोप लगाया। वे आंदोलन की राह पकड़ने जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि उनका वेतन, पेंशन आदि समय रहते नहीं दिया गया तो वे धरना प्रदर्शन आदि के लिए मजबूर होंगे ।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पेंशनर और वेतन भोगी कर्मचारियों ने एकत्र होकर नगरपालिका के चेयरमैन को ललकारा और नगरपालिका का घेराव किया । जमकर नारेबाजी की उनका आरोप है कि शासन की ओर से प्रति माह वेतन पेंशन आदि की धनराशि नगर पालिका परिषद जसवंतनगर को प्राप्त होती रही है।

लेकिन नगर पालिका प्रशासन और चेयरमैन उसे धन को अन्य मदों में खर्च करता रहा है कर अनियमितताएं करता रहा है और हम लोगों को पिछले 5 महीने से अधिक समय से वेतन व पेंशन आदि नहीं मिल रही है सूत्रों के हवाले से खबर निकली कर आ रही है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं और अपनी आंखों पर पट्टी बंद कर अपनी मनमानी कर रहें हैं।और कहते हैं आपको क्या करना है करो हमारा कुछ नहीं बिगड़ा पाओगे ऐसा ही चलेगा। जहां पर जाना है जाओ चाहे मुख्यमंत्री के पास जाओ तो भी कुछ नहीं होने वाला है।

इन पीड़ित लोगों के वेतन पेंशन आदि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में इस संबंध में यूनियन नेता जय शिव वाल्मीकि ने मांग की शासन द्वारा वेतन, पेंशन आदि के लिए दिए गए धन का अन्य मदों में उपयोग किए जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए शासन प्रशासन से बकाया वेतन एवं पेंशन को तुरंत दिलवाई जाय तथा भविष्य में प्रशासान द्वारा नगर पालिका परिषद को धन उपलब्ध कराने के तुरंत बाद वेतन पेंशन आदि वितरण किए जाने की मांग को भी दोहराया गया है। उन्होंने कहा कि कमीशन खोरी की चक्कर में कर्मचारियों के वेतन व पेंशन आदि का धन कथित रूप से अन्य मदों में लगाकर कर्मचारी व पेंशनरों आदि को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के धन का भी अन्य मदों में प्रयोग किया जा रहा है और समय से उनका प्रोविडेंट फंड बैंक में जमा नहीं किया जा रहा है जिससे उसके ब्याज आदि का नुकसान भी कर्मचारियों को हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद मनमानी कर रही है जिससे कर्मचारी पेंशनरों से लेकर आम जनता बुरी तरह त्रस्त है और शासन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की नगर पालिका में चुनाव से पहले से ही नगर पालिका परिषद का वेतन पूरा नहीं पड़ रहा था इसके बावजूद निरंतर आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की संख्या बढ़कर नगर पालिका को बोझ तले दबाया जा रहा है जबकि नए कर्मचारी कहीं झाड़ू लगाते नहीं दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान पेंशनरों एवं कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की  पीड़ित मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी  इस समस्या को जल्द संज्ञान में लें ।नहीं तो ऐसे नकारात्मक अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवी को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

इस लिए नगरपालिका जसवन्तनगर ही नहीं वल्कि जनपद इटावा के सभी विभागों में समय रहते ध्यान दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button