द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। माननीय विधायक जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटना उत्तर प्रदेश में ही होती हैं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सोचने ,समझने की क्षमता स्वयं में ही होनी चाहिए तभी इस पर सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन बगैर नंबर प्लेट या नियम के विरुद्ध चलने वालों पर सघन अभियान चलाकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की जन जागरूकता अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शपथ भी दिलाई गई।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा के प्रति नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड एवं गलत दिशा में वाहन नहीं चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर पर हमारी मां एवं बच्चे तथा पत्नी इंतजार कर रही है इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमें यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए तभी दुर्घटनाओं में सुधार लाया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कोई भी बच्चा 18 साल से पहले वाहन नहीं चलाएगा अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन नहीं चलाना चाहिए । उन्होंने कहा कि शराब पीकर , हेलमेट के बगैर, ओवर स्पीड वाहन बिल्कुल ही नहीं चलना चाहिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित स्कूली बच्चे एवं एन सीसी के बच्चों को जागरूक कर कहा कि अच्छा बनना हम सभी के हाथ में है इस पर विशेष ध्यान एवं स्वयं के अंदर प्रेरणा होनी चाहिए तभी दुर्घटनाओं में सुधार आएगा।
कार्यक्रम के पश्चात माननीय विधायक एवं जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, समस्त जनप्रतिनिधि , सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, ARTO बृजेश कुमार ,RM परिवहन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।