जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास कार्यों, 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा व सीएम डैशबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: – जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास कार्यों, 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा व सीएम डैशबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,कन्या सुमंगला योजना, सामुदायिक शौचालय ,पंचायत भवन, श्रमिक पंजीयन ,पोषाहार वितरण ,कौशल विकास मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशुधन योजना,सामूहिक विवाह,आईजीआरएस के लंबित प्रकरण आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 50 लाख से अधिक के कार्यों को लेकर एक जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है जिसका इनके द्वारा प्रति माह निरीक्षण किया जा रहा है, जो भी अधिकारी भ्रमण पर जाते हैं वह इसकी व्याख्या भरकर संबंधित को भेजना सुनिश्चित करें, जिससे लंबित प्रकरणों में सुधार लाया जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं की चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए एवं गांव की साफ सफाई रोस्टर बनाकर नियमित की जाए तथा गांव के लोगों को कूड़ा कचरा यथा स्थान डालने के लिए जागरूक भी किया जाए ।उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा में डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा समूह में जोड़ा जाए जिससे कि वह इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि समूह की दीदियों को समय से वेतन दिया जाए इसमें किसी भी तरह की हेरा फेरी न की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुधन योजना में जिले में सबसे अधिक खराब प्रगति पाई जा रही है जिसका दिसंबर तक कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सामूहिक विवाह का कार्य माह दिसंबर तक ससमय पूर्ण किए जाएं साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जितने भी विभाग सी कैटेगरी में पाए जा रहे हैं वह जल्द से जल्द प्रगति करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की जिले में 143 हेल्थ एवं वॉलेट सेंटर पाए जा रहे हैं इन सभी को तत्काल संचालित किए जाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की जो भी आवारा पशुओं को छोड़ रहे हैं उनका एक अभियान चलाकर संबंधित को जागरूक किया जाए एवं उनके द्वारा ही पशुओं को गौशाला में भिजवाया जाए अन्यथा की स्थिति में पेनल्टी दी जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी हर रोज सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा कर रहे हैं इस पर आप सभी ससमय डाटा फीड करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम ,सामाजिक निदेशक वानिकीय अतुलकांत शुक्ला, पशु चिकित्साधिकारी ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।