पुणे रेल मंडल द्वारा आलंदी रेल्वे स्टेशन मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
पुणे: पुणे मंडल के आलंदी रेलवे स्टेशन पर मोक ड्रिल का आयोजन किया गया. कोल्हापूर – पुणे यात्रा स्पेशल ट्रेन नंबर 02012 अप में लगी आग; यात्रियों को बचाने दौड़े रेल्वे अधिकारी एवं कर्मचारी! स्टेशन पर मची अफरा- तफरी; एनडीआरएफ और मेडिकल- रिलीफ ट्रेन भी तत्काल पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त यात्री गाड़ी में बचाव एवं राहत कार्यो को प्रभावी ढंग से कर यात्रियों को मदद पहुँचाने के बारे में एक मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया ।
पुणे – सातारा रेल मार्ग के आलंदी स्टेशन पर कोल्हापूर – पुणे यात्री स्पेशल गाड़ी के स्लिपर एस-1 कोच में आग लगने कि सूचना आलंदी स्टेशन मास्टर ने दूरध्वनी द्वारा नियंत्रक कक्ष पुणे को दिनांक 20/12/2023 गुरूवार दोपहर के 15.25 बजे दिया ।
दुर्घटना संदेश प्राप्त होने के पश्चात मंडल नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी विभागों को तुरंत सूचित किया गया तथा जानकारी मिलते ही दुर्घटनाग्रस्त कोच के यात्रियों को मदद पहुंचाने के लिए दोपहर 15.45 बजे पुणे रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, मेडिकल रिलीफ ट्रेन दुर्घटना स्थल की ओर रवाना की गई। सुचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती इंदुरानी दुबे एवं मंडल संरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार, मेडिकल टीम एवं रेल सुरक्षा बल के साथ दुर्घटना स्थल पर जल्द ही पहुँच गए तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए । दुर्घटना की सूचना एनडीआरएफ, एमसीओ तथा राज्य सरकार के स्थानीय प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग को भी दी गई वे सभी अपने दल- बल के साथ आधे घंटे मे घटनास्थल पर पहुंच गए ।
जब सभी अधिकारियों और बचाव दल के सदस्यों को पता चला कि यह ‘ मॉक ड्रिल’ थी । तब उन्होंने राहत की सांस ली. इसके बाद हुई मॉक ड्रिल मे कोच में फंसे यात्रियों को विभिन्न उपकरणों के माध्यम से बाहर निकालने, उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने और प्राथमिक उपचार देने का प्रदर्शन किया गया. सभी विभागों की तत्परता को देखते हुए मध्य रेल प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी धनंजय नाईक, मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती इंदु रानी दुबे तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह ने उनकी सराहना की.
इस अवसर पर मुख्यालय से उप मुख्य संरक्षा अधिकारी व्ही बी पाटील, एनडीआरएफ के उप कमाडंट श्री प्रविण , मंडल संरक्षा अधिकारी पुणे देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री शादाब जमाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ रामदास भिसे, पुणे रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ. सजीव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निती आहुजा एवं उनकी टीम तथा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कुल 210 कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस, रेल सुरक्षा बल के जवान, मेडीकल स्टाफ उपस्थित थे.