ऑल्टरनेटिव्ह मोबिलिटी भारतीय उद्योग के लिए सबसे बड़ा उत्पादन अवसर
– सीआयआय नेक्सजेन मोबिलिटी शो संपन्न
पुणे, : नए तंत्रज्ञान और नए इंधन की ओर बढ़ते हुए भारत के लिए ऑल्टरनेटिव्ह मोबिलिटी सबसे बड़ा उत्पादन अवसर है ,यह राय विभिन्न विशेषज्ञों ने व्यक्त की. हालही में डेक्कन कॉलेज ग्राऊंड यहाँपर द कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआयआय) द्वारा आयोजित सीआयआय नेक्सजेन मोेबिलिटी शो 2023 यह दो दिवसीय प्रदर्शन व परिषद संपन्न हुआ.
इस प्रदर्शन के उदघाटन के दौरान पुणे स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लि.के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.संजय कोलते,आयएएस, सीआयआय डब्ल्यूआर टास्कफोर्स ऑन फ्युचर मोबिलिटी के अध्यक्ष व टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टिम्स लि.के अध्यक्ष अरविंद गोयल, सीआयआय पश्चिम क्षेत्र के माजी अध्यक्ष व पिनॅकल इंडस्ट्रीज लि. के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक और एका मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ.सुधीर मेहता, सीआयआय पुणे झोनल कौन्सिल के उपाध्यक्ष और सँडविक कोरोमॅन्ट इंडिया के व्यवस्थापकीय संचालक और मुख्य वित्तीय अधिकारी किरण आचार्य , ग्रीव्हज कॉटन लि.के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.अरुप बसू, सीआयआय वेस्टर्न रिजनल हेडक्वार्टर्स के वरिष्ठ संचालक राजेश कपूर और आरएसबी ट्रान्समिशन्स (आय) लि. के कार्यकारी संचालक रजनीकांत बेहरा और कायनेटिक ग्रीन एनर्जी अँड पॉवर सोल्युशन्स लि के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी आदी मान्यवर इसके साथ भारतीय उद्योग के नेतृत्व,वरिष्ठ शासकीय अधिकारी और सीआयआय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .
इस उपक्रम में इलेक्ट्रिफाईंग मोबिलिटी, क्लीन टेक फॉर फ्युएल ऑफ फ्युचर,मोबिलिटी अॅन्ड व्हेईकल डिझाईन और अर्बन मोबिलिटी आदि विषयों का समावेश था. इस एक्स्पो में देशांतर्गत और आंतरराष्ट्रीय ब्रँड्स का प्रतिनिधित्व करनेवाले 100 से अधिक प्रदर्शक सहभागी हुए थे.