विभागीय योजनाओं की पूर्ति समय सीमा में करें – कलेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: कलेक्टर मऊगंज श्री अजय श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलायें तथा योजनाओं के प्रकरण बनाकर बैंकों में प्रेषित करें तथा ऋण प्रदाय की कार्यवाही कराई जा सके। कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपूर्ण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें तथा अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करायें। उन्होंने मऊगंज जिले में पूर्व के कार्यों व योजनाओं की स्थिति तथा जिला निर्माण के उपरांत अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नये जिले मऊगंज में सभी कार्य प्राथमिकता से हों, योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले यह सभी का दायित्व है। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।