राज्यपाल श्री पटेल दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे रीवा
राज्यपाल श्री पटेल रीवा में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: . प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 23 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल 23 दिसम्बर को प्रात: 10.10 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 11.50 बजे हेलीपैड सैनिक स्कूल रीवा पहुंचेंगे। राज्यपाल प्रात: 11.55 बजे हेलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा पहुंचेंगे। राज्यपाल मेडिकल कालेज परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद राज्यपाल मेडिकल कालेज परिसर से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। ऑडिटोरियम में आयोजित हीरक जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री पटेल का परंपरागत रूप से स्वागत किया जाएगा। समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष दोपहर 12.26 बजे स्वागत उद्बोधन देंगे। इसके बाद राज्यपाल श्री पटेल पुरस्कार एवं पदक का वितरण करेंगे तथा स्मारिका का विमोचन करेंगे। इसके बाद मेडिकल कालेज के पूर्व डीन डॉ पीसी द्विवेदी मेडिकल कालेज की संक्षिप्त यात्रा का विवरण प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद समारोह में डीन डॉ. मनोज इंदुरकर मेडिकल कालेज की विस्तार की योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद समारोह के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का उद्बोधन होगा। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर एक बजे मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देंगे। समारोह के अंत में संयोजक डॉ एचपी सिंह आभार प्रदर्शन करेंगे। समारोह संपन्न होने पर राज्यपाल दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 2.15 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा ग्राम बैसा के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल ग्राम बैसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल ग्राम बैसा से दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे राजनिवास पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल 24 दिसम्बर को प्रात: 10.40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रात: 10.50 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के बाद दोपहर 12.30 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर राज्यपाल दोपहर 12.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दो बजे सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचकर दोपहर 2.10 बजे हेलीकाप्टर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल दोपहर बाद 3 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। राज्यपाल दोपहर 3.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।