रीवा

प्रदेश में फिर बड़ा घोटाला,मऊगंज लोहन्दा बांध की करोड़ों की जमीन रसूखदारों ने हड़पी

प्रदेश में फिर बड़ा घोटाला,मऊगंज लोहन्दा बांध की करोड़ों की जमीन रसूखदारों ने हड़पी

राजस्व विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ में बड़ा फर्जीवाड़ा

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

मऊगंज : घोटाला प्रदेश के रूप में नम्वर वन मध्यप्रदेश के नवीन जिला में मऊगंज के पटवारी हल्का घुरेहटा कला में 100 एकड़ शासकीय जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। यह पूरा मामला लोहदा बांध का है,जहां इंतजामियां पट्टा के तहत यह भूमि मऊगंज घुरेहटा निवासी राजबहादुर लाल श्रीवास्तव को देखरेख के लिए दी गई थी। लोहदा बांध लगभग 100 एकड़ जमीन को राज बहादुर लाल के बारिशों ने दूसरे काश्तकारों को रजिस्ट्री करा दिया ।यह भूमि हजारों करोड़ की मऊगंज न्यायालय से लगी हुई है जो शहर की वेश कीमती जमीन में से एक है। ऐसे में देखना होगा कि नये जिला के रूप में विकसित करने की तैयारी में जुटे मऊगंज जिला प्रशासन की नजर इस जमीन घोटाले पर जाती है की नही।

जिला कलेक्टर लोहदा नदी के अतिक्रमण व उसके जीर्णोद्धार को लेकर गम्भीर

विगत दिनों पत्रकारों से चर्चा के दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के संज्ञान में लोहदा नदी मऊगंज को नाले तब्दील करने का मामला आ चुका है।
जिसके तत्काल बाद उनके द्वारा मऊगंज तहसीलदार सौरव मरावी को उक्त भूमि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं ताकि नदी का जीर्णोद्धार किया जा सके।

वार्ड 05 में भी मन्दिर धर्मशाला की जमीन पर अतिक्रमण

मऊगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 05 में मंदिर व इकलौता धर्मशाला पर नगर परिषद और राजस्व विभाग की मिलीभगत से भू माफिया द्वारा अतिक्रमण कर वहां बड़ी बड़ी इमारतों को खड़ा कर दिया गया जिसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय लोगो के द्वारा की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन की भ्रस्ट कार्यशैली के चलते कोई कार्यवाही नही हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button