दिव्यांग पेंशन में जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड नम्बर नहीं लगा है वह लाभार्थी राशन कार्ड नम्बर 15.01.2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, इटावा में आकर लगवा लें,
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद इटावा में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांग लाभार्थियों को सूचित किया है कि अपने दिव्यांग पेंशन में जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड नम्बर नहीं लगा है वह लाभार्थी राशन कार्ड नम्बर 15.01.2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, इटावा में आकर लगवा लें, जनपद के 1382 लाभार्थियों द्वारा दिव्यांग पेंशन में राशन कार्ड नहीं लगा हुआ है, उनका पेंशन डाटा दिनांक 20.01.2024 के उपरान्त ब्लॉक किये जाने की कार्यवाही की जायेगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थी को माना जायेगा। दिव्यांग पेंशन में लाभार्थी के राशन कार्ड नम्बर फीड न कराये जाने के कारण पेंशन प्राप्त न होने की स्थिति में पूर्ण उत्तरदायित्व लाभार्थी का होगा, आगामी किश्तों का भुगतान निदेशालय स्तर से उन्हीं लाभार्थियों को किया जायेगा, जिनके द्वारा दिव्यांग पेंशन में राशन कार्ड नम्बर फीड कराया गया है।
उन्होंने बताया कि राशन कार्ड फीड कराये जाने हेतु बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, यू०डी०आई०डी० कार्ड, मोबाइल नम्बर आवश्यक हैं। जनपद में पूर्व से दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर जिन लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड व आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, यह लाभार्थी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या 37 विकास भवन, इटावा में कार्यालय में समस्त आवश्यक दस्तावेज भेजकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं।