
नए एकेडमिक सत्र 2025—26 में जिला के सभी 6 वर्ष आयु के बच्चों को निकट के प्राथमिक/ प्रारंभिक विद्यालय के कक्षा एक में नामांकन कराए जाने का के मद्देनजर आज जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।
विशाल समाचार सीतामढ़ी
इसके पूर्व डीपीओ सुभाष कुमार द्वारा बताया गया कि 01 से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें आईसीडीएस ,शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, तथा अन्य विभाग के सहयोग से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को या ऐसे बच्चे जो अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरा कर लेंगे उन्हें चिन्हित करते हुए 15 अप्रैल को प्रवेशोत्सव के दिन उनका नामांकन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभाग इस संबंध में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए उक्त कार्य को निष्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक इस संबंध में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार— प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। साइकिल रैली या माइकिंग के माध्यम से इसका प्रचार– प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों का उस दिन नामांकन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवेशोत्सव को एक उत्सव के रूप में मानना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नामांकन अभियान का प्रचार— प्रसार सघन रूप से किया जाए। विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी, माइकिंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार— प्रसार करते हुए गांव—टोलों के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि नामांकन अभियान में सभी 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन निकट के विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी। इस हेतु सभी स्टेकहोल्डर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रवेशोत्सव के दिन सभी विद्यालयों को पूरी तरह साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया गया।तोरण द्वार एवं रंगोली बनाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी में नामांकित नहीं है उन्हें चिन्हित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा सेविका,तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह के दीदी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रधान अध्यापक के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। नामांकन पखवाड़े में जिलाधिकारी ने पिरामल फाऊंडेशन, प्रथम संस्था एवं एडेंट जैसे स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सहयोग करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार के साथ जिला पंचायती राज, आईसीडीएस,जीविका के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।