दिल्ली

69 हजार शिक्षकों के मामले पर आगे आईं अनुप्रिया पटेल, अमित शाह से की मुलाकात, कहा- ‘फिर से गंभीर और…’

69 हजार शिक्षकों के मामले पर आगे आईं अनुप्रिया पटेल, अमित शाह से की मुलाकात, कहा- ‘फिर से गंभीर और…’

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोकसभा चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

Anupriya Patel News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2023) से पहले मेल-मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया है. लेकिन लोकसभा चुनाव इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

अनुप्रिया पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई.

शिक्षकों की भर्ती को लेकर की चर्चा
उन्होंने आगे लिखा कि चर्चा के दौरान विशेष रूप से राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में एक बार फिर से गंभीर और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और नववर्ष की उनको शुभकामनाएं दी. सीएम योगी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की गई. जिसमें अनु्प्रिया पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

इधर लखनऊ में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में अनुप्रिया पटले ने कहा कि आज यूपी में अपना दल (एस) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी के 13 विधायक, दो सांसद और एक विधान परिषद के सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए 18 मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 13 जिलों के कार्यकारी जिलाध्यक्षों को दोबारा से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button