पिछले 37 वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड हजारों की संख्या में पहुंचे कोरेगांव भिमा,विजय स्तंभ को दी सलामी:-विवेक भाई चव्हाण
रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर पुणे
पुणे: भिमा कोरेगांव का पिछले 37 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा हजारों की संख्या लोगों के साथ विवेक भाई चव्हाण पहुंचे विजय स्तंभ कोरेगांव भिमा,विजय स्तंभ को दी सलामी ।
भाई विवेक चव्हाण हजारों लोगों के साथ सैल्यूट पिछले 37 वर्षों से वीर कोरेगांव भीमा के विजयस्तंभ को पारंपरिक सलामी देते आ रहे हैं। कोबरा किंग भाई विवेक चव्हाण 1 जनवरी 2024 को जैसे ही लोनीकंद पुलिस स्टेशन पहुंचे ,हजारों नागरिक उनके साथ 5 किलोमीटर पैदल चलकर विजय स्तंभ के सामने चौक पर आये।पूरे पांच किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ लोगों ने लोगों को सलामी दी,हजारों नागरिकों ने मुट्ठियां तान कर जय भीम के नारे लगाये और हजारों लोग खड़े हो गये। दोनों तरफ से फूल बरस कर कोबरा राजे एडवोकेट भाई विवेक चव्हाण का स्वागत किया।
जब अभिनंदन रैली विजयस्तंभ के सामने चौराहे पर पहुंची तो हजारों नागरिक मौजूद होने के कारण एड भाई विवेक चव्हाण ने सड़क से ही विजय स्तंभ को प्रणाम किया और हजारों समर्थकों के साथ तीन किलोमीटर दूर अभिनंदन सभा में चले गए।सभा के पोस्टर, दिनांक 31 दिसंबर की रात को मनानंदन गायब हो गए
31 तारीख को जगह के मालिक ने मंच हटाने का दबाव बनाया। एक दिन सुबह कुछ पुलिस वालों ने सभा के लिए लगाए गए स्पीकर हटाने को कहा और भाई को रोकने के लिए उन्हें हटवा दिया। विवेक चव्हाण जो 37 साल का पारंपरिक मननन्दना चढ़ाने आ रहे थे, लेकिन 1 जनवरी 2024 को लाखों लोगों ने दिखा दिया कि विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि देने का असली सम्मान कोबरा राजे एडवोकेट भाई विवेक चव्हाण को मिला।