विधायक मऊगंज ने संकल्प यात्रा में किया हितलाभ वितरण
संकल्प यात्रा जन-जन तक पहुंचा रही है शासन की योजनाओं के लाभ – विधायक
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा हनुमना जनपद पंचायत के ग्राम कोलहा में आयोजित की गई। इस शिविर का शुभारंभ विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। क्षेत्रवासियों को मऊगंज जिले के रूप में सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। सभी अधिकारी शिविर में आए हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ दें। विधायक श्री पटेल ने हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील मनगवां की ग्राम पंचायत धवैया में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गंगेव विकासखण्ड के ग्राम पटना, मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम करहिया, तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ागांव तथा रतनगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।