आयुक्त महोदय द्वारा शीतलहर ठंड,पाला,असहाय,कमजोर,गरीब व्यक्तियों,परिवारों को कम्बल क्रय करते हुये वितरण, अलाव जलाने, शेल्टर होम, रैन बसेरे चलाने के निर्देश दिये गये
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि राहत आयुक्त महोदय द्वारा शीतलहर,ठंड,पाला,असहाय,कमजोर,गरीब व्यक्तियों,परिवारों को कम्बल क्रय करते हुये वितरण, अलाव जलाने, शेल्टर होम, रैन बसेरे चलाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में रात्रि में तापमान 15 डिग्री से भी कम होने लगा है, शीतलहर के दौरान ठंड से बचाव हेतु दैनिक कम्बल वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम/रैन बसेरों का संचालन प्रारम्भ किया जाना अतिआवश्यक है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते ठण्ड के बीच निराश्रितों व बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिये कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जो इस प्रकार हैं। ठंडक के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए, हर जरूरतमंद को रैन बसेरों की सुविधा उपलब्ध हो, जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण रैन बसेरों की व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें तथा जहां आवश्यकता हो सुधार कराएं, सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई , सेनीटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। रैन बसेरों में बिस्तर इत्यादि के पर्याप्त प्रबंध हों। पुलिस द्वारा रैन बसेरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंधन किये जाएं, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो, कंबल का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कराया जाय। उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी सहायतार्थ उपस्थित रहेंगे, रेडियो/व्हाट्सएप / समाचार पत्र एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम जिला / तहसील / ब्लॉक / ग्राम स्तर पर संचालित किये जाएं, राहत हेल्पलाइन नम्बर-1070 एवं जनपद हेल्पलाइन नं0-1077 की जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाई जाये। ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण, अलाव तथा रैन बसेरों के सम्बन्ध में उपरोक्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करने तथा इस सम्बन्ध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन सांय 4:00 बजे तक राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट rahat.up.nic.in पर अपलोड कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त राहत आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में शीतलहरी के दृष्टिगत रैन बसेरों, अलाव जलाने एवं कम्बल वितरण सम्बन्धी कार्यों की दिनांक 02.01.2024 को 11-30 बजे वीडियो कानफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी समीक्षा में समस्त तहसीलों में कम्बल वितरण (जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा) कराते हुये प्रतिदिन सांय 4-00 बजे तक राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट rahat.up.nic.in पर अपलोड कराये जाने आदि के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने उक्त के सम्बन्ध में समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि शीतलहरी के दृष्टिगत अलाव / रैन बसेरों का संचालन तथा कम्बल वितरण के सम्बन्ध में दिये गये उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की प्रतिदिन रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कार्यालय को उपलब्ध भी कराएं।