लखनऊ

भाजपाई भ्रष्टाचार की नींव पर बना भवन गिरा’, लखनऊ में मकान गिरने पर अखिलेश यादव का तंज

भाजपाई भ्रष्टाचार की नींव पर बना भवन गिरा’, लखनऊ में मकान गिरने पर अखिलेश यादव का तंज

लखनऊ के नाका क्षेत्र में पहले तीन मंजिला बिल्डिंग झुककर गिर गई। फिर उसके बगल वाला मकान भी ढह गया है। इसकी तस्वीरे भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में गुपचुप तरीके से खुदाई चल रही थी।

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र में दो बिल्डिंग पलक झपकते ही ताश के पत्ते की तरह जमींदोज हो गई। इसमें एक तीन मंजिला और दूसरी दो मंजिला बिल्डिंग शामिल थी। बीते बुधवार की दोपहर हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे के बाद सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई भ्रष्टाचार की नींव पर बना भवन गिर गया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिल्डिंग के जमीदोंज होने का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स से पोस्ट किया है जिमसें एकाएक तीन मंजिला बिल्डिंग धाराशाई हो जाती है। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच जाती है और देखते ही देखते सब जगह धुआं धुआं हो जाता है।

 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा कि ‘भाजपाई भ्रष्ट्राचार की नींव पर बना भवन गिरा। लखनऊ में गिरे घर के लिए जनता में यही चर्चा है। सपा मुखिया ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए आगे लिखा कि जांच हो और कार्रवाई भी क्योंकि इससे आस-पड़ोस के घरों के लिए भी जान-माल की हानि की पूरी आशंका है।

बता दें, लखनऊ के नाका क्षेत्र के आर्यनगर में तीन मंजिला मकान में मंगलवार रात से ही बेसमेंट में खुदाई चल रही थी। अगले दिन दोपहर के समय यह मकान झुकने लगा। जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते यह बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इसके कारण पड़ोस का एक दो मंजिला मकान भी ढह गया है।

मकान मालिक ने बेसमेंट में खुदाई के लिए ना ही एडीए को सूचना दी थी और ना ही खनन की अनुमति ली थी। इसको लेकर एलडीए के जेई ने मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। इसके साथ ही बगल वाले मकान में किराए पर रह रही विमला कन्नौजिया को पीएम आवास के तहत शारदानगर योजना में फ़्लैट देने का आदेश जारी हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button