पी.एम. कुसुम सी-1 योजना के अन्तर्गत ऑनग्रिड पम्पों के सोलराईजेशन हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 90प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) उपलब्ध।
कृषकों को 3एचपी,5एचपी,7.5एचपी विद्युत कनेक्शन वाले पम्पों पर सोलर प्लाण्ट लगवाने हेतु सरकार द्वारा भारी अनुदान।
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि जनपद इटावा में 7.5एचपी के 12अदद एवं 5एचपी 01अदद विद्युत चालित पम्पों के सोलराईजेशन हेतु किसानों का चयन किया जा चुका है। जिसमें 7.5 एचपी हेतु रू0 62391/-एवं 5 एचपी हेतु रू0 42675/- का प्रति संयंत्र अंशदान जमा कराया जा चुका है। किसानों के यहॉ शीघ्र ही सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना करायी जायेगी। विद्युत चालित पम्पों के किसानों द्वारा सोलर प्लाण्ट लगवाने हेतु बेवसाइड https://upnedakusumc1.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के पश्चात परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा बिजली विभाग के अवर अभियन्ता, एवं ग्राम पंचायत अधिकारी/लेखपाल के माध्यम से सत्यापन कराया जायेगा। यूपीनेडा मुख्यालय लखनऊ से चयन के उपरान्त 90 प्रतिशत छूट के बाद किसानों से 10प्रतिशत अंशदान की धनराशि जमा करायी जायेगी। 3 एचपी के लिए धनराशि रू0 26544, 5 एचपी के लिए धनराशि रू0 42675/- एवं 7.5एचपी के लिए धनराशि रू0 62391/ यूपीनेडा के खाते में चयनित किसानों से जमा करायी जायेगी। 3एचपी के लिए 4.5 कि०वा० सोलर पावर प्लाण्ट, 5 एचपी के लिए 7.5 कि0वा0 सोलर पावर प्लाण्ट एवं 7.5 एचपी के लिए 11.2 कि0वा० सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना यूपीनेडा द्वारा करायी जायेगी। किसानों को सोलर पावर प्लाण्ट लगवाने के बाद दिन के समय पम्प चलाने पर बिजली बिल में बचत एवं पम्प नही चालाने पर सोलर प्लाण्ट की बिजली ग्रिड में जायेगी जिससे किसानों को इनकम भी प्राप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय-यूपीनेडा, कमरा नं0-63 विकास भवन इटावा में संपर्क करें