इटावा

22, 23 व 24/01/2024 को आयोजित होने वाली 138 एन०आई० एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक

22, 23 व 24/01/2024 को आयोजित होने वाली 138 एन०आई० एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक

विशाल समाचार नेटवर्क टीम

इटावा यूपी : अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में दिनांक 22, 23 व 24/01/2024 को आयोजित होने वाली 138 एन०आई० एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री चवनप्रकाश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक में सुलह समझौते से निस्तारित हो सकने वाले धारा 138 एन0आई0 एक्ट के अधिक से अधिक वादों को संदर्भित कर विशेष लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अपर जिला जज/सचिव श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया। उक्त बैठक में अपर जिला जज (एससी/एसटी एक्ट)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत श्री कुमार प्रशान्त, अपर जिला जज पंचम श्री नीरज कुमार गर्ग, अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम श्री दिलीप कुमार सचान व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नीरज कुशवाहा सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button