मंडल रेलवे अस्पताल पुणे में नवीनीकृत डेंटल ओपीडी का उद्घाटन
मंडल रेलवे अस्पताल, पुणे में पुनर्निर्मित डेंटल ओपीडी का उद्घाटन मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. मीरा अरोड़ा और मंडल रेल प्रबंधक, पुणे, श्रीमती इन्दू दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सजीव एन.के., अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. निकालजे, मंडल दंत चिकित्सक डॉ. अंकिता धरेवला तथा पुणे मंडल के सभी शाखाधिकारी, डॉक्टर और मंडल रेल अस्पताल के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे I
पुनर्निर्मित ओपीडी अब अत्याधुनिक डेंटल चेयर, कम्प्यूटरीकृत एक्स-रे मशीन और सिस्टम के साथ-साथ कई अन्य सामानों से सुसज्जित है, जिससे रेलवे के लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली दंत चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।