योजनाओं का व्यापक प्रचार -प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक टीम को किया गया रवाना।
विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी बिहार
योजनाओं का व्यापक प्रचार -प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक टीम को किया गया रवाना
सरकार की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार -प्रसार के मद्देनजर सूचना एवं जन संपर्क विभाग सीतामढ़ी के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत आज उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति एवं जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक के दलों को रवाना किया।
जन संपर्क विभाग पटना द्वारा निबंधित टीम यथा:- रामाश्रय कला जत्था, कृष्णा कला जत्था, कला कुंज एवं शिव सेवा संस्थान ग्रुप के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त टीमों के द्वारा जिले के 100 से ऊपर चिन्हित महादलित टोलों में तथा अन्य सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उपरोक्त नुक्कड़ नाटक के टीमों के द्वारा जल -जीवन- हरियाली, महिला सशक्तिकरण ,दहेज प्रथा, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा इत्यादि विषयों पर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।