जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी लोक चुनाव- 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के साथ बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश ।
विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी
सभी कोषांग पूरी गंभीरता के साथ अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में अभी से ही लग जाएं।-जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं।- जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
अपने कर्मियों का डेटा छुपाने वाले विभाग के कार्यलय प्रधान के विरुद्ध निर्वाचन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज होगी प्राथमिकी*।
जिले के वैसे शस्त्रधारी जिन्होंने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन अभी तक नहीं कराया है,17 फरवरी तक सत्यापन करा लें अन्यथा इसे आयुध नियमावली का उल्लंघन समझते हुए उनके शस्त्रों को निलंबन/रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
कल देर शाम जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आगामी लोक सभा चुनाव -2024 को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम बारी- बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वरीय एवं नोडल अधिकारी अभी से ही कोषांगों को एक्टिव कर दे।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन को अच्छी तरह से पढ़ ले ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने कोषांगों की बैठक कर उसकी कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि सभी कोषांग पूरी गंभीरता के साथ अपने दी गई उत्तरदायित्व के निर्वहन में अभी से ही लग जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करेंगे ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग सहित अन्य सभी कोषांग अभी से ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाएं। *जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी विभागों से उनके कर्मियों की सूची प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग अपने कर्मियों का डेटा छुपाता है तो उनके कार्यलय प्रधान के विरुद्ध निर्वाचन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी। उन्होंने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी तक जिन विभागों से कर्मियों की सूची प्राप्त नही हुई है उनकी लिस्ट कल तक उपलब्ध करवाए ताकि उनके विरुद्ध करवाई की जा सके*।
*विधि व्यवस्था*
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक भी की गई। विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील स्थान पर पैनी नजर रखें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण पूरी प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। बॉर्डर एरिया पर पैनी नजर रखेंगे। बैठक में एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट, सेंसेटिव एरिया, वल्नरेबल एरिया, सीसीए का प्रपोजल, सेक्शन 107 और 116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक करवाई, क्राइम कंट्रोल एक्ट 1981 के तहत किए जाने वाले करवाई, आर्म्स का फिजिकल वेरीफिकेशन इत्यादि पर निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया की विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर नजर सभी आवश्यक कार्रवाई अभी से ही प्रारंभ करें।
*17 फरवरी 2024 तक बचे हुए शास्त्रधारी अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा लें, अन्यथा होगी कार्रवाई*
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के निमित्त शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निमित सीतामढ़ी जिला के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के शस्त्रों का थानावार भौतिक सत्यापन कराया गया है। जिन शास्त्रधारियों के द्वारा अभी तक अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि उनकी विवरणी अलग से अपने मंतव्य के साथ भेजा जाए। निर्देश दिया गया कि 17 फरवरी तक बचे हुए शास्त्रधारी अपने शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें अन्यथा इसे आयुध नियमावली का उल्लंघन समझा जाएगा तथा उनकी शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से कर दी जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजीव कुमार, जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह सहित सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी ,सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
मेरा वोट मेरा अधिकार