जेल में तीन दिवसीय नि:शुल्क उपचार शिविर जारी
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: केन्द्रीय जेल रीवा में शासन के निर्देशों के अनुसार तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल कालेज तथा संजय गांधी हास्पिटल के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जेल में 12 जनवरी को मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 221 पुरूष तथा 14 महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इसी तरह 13 फरवरी को त्वचा रोगों तथा आँख से संबंधित रोगों के विशेषज्ञों ने जाँच शिविर में 480 पुरूष एवं 5 महिला बंदियों की जाँच की। जिन व्यक्तियों में किसी भी तरह के रोग के लक्षण पाए गए उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। जेल में 14 फरवरी को नाक, कान, गला, दाँत, न्यूरालॉजी, हड्डी से संबंधित रोगों तथा क्षय एवं एचआईव्ही की जाँच का शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों के आयोजन में मेडिकल आफीसर डॉ राजकुमार मिश्रा, विवेक कुमार मौर्य, नर्स श्रीमती रिंकू शाह तथा लैब टेक्नीशियन प्रियंका धाकड़ द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।