जन सुनवाई में 104 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
विशाल समाचार टीम रीवा: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में सहायक कलेक्टर वैशाली जैन ने आमजनता के 104 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। सहायक कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण कर उसका प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज कराएं। आवेदक को भी आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में राघवेन्द्र केवट निवासी बागबहोर ने समग्र आईडी में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को तत्काल नाम शामिल कराने के निर्देश दिए। राजबहोर केवट निवासी महसांव ने उन्हें किसान सम्मान निधि योजना के लिए पुन: पात्र करने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने एसडीएम गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में गंगा प्रसाद एवं अन्य निवासी ग्राम गाढ़ा 138 ने शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम जवा को प्रकरण में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। रामगोपाल सिंह निवासी ग्राम बरा 396 ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार बनकुइयाँ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रामायण पटेल निवासी ग्राम खजुआ ने खजुआ मंदिर की भूमि पर लगाई गई अवैध फसल की कुर्की के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम सलैया हनुमान ने संविदा शाला शिक्षक नियुक्ति के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। सहायक कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश का तत्काल पालन कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीमांकन, पेंशन, बीपीएल में नाम जोड़ने सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई।