जनसेवा तरुण मंडल द्वार शिव जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
पुणे: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के शुभ अवसर जनसेवा तरूण मंडल ताडीवाला रोड विभाग की तरफ़ से भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें 54 लोगों ने भाग लिया इसमें प्रमुख सहभाग श्री नंद कुमार कदम उपनिरीक्षक, ताड़ीवाला रोड पुलिस चौकी एवं उनके सहभागी श्री. दत्ता खापले सर पुलिस ने रक्तदान कर विभाग के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बनाया
इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपती शिवाजी महाराज की पूजा अर्चना कर एवं पुष्प अर्पित कर पिलाने साहेब एपीआई, ताड़ी वाला रोग ,रमाई अंबेडकर रोड) और सलाह गजानन भाऊ चौधरी द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर के प्रमुख मा. शिवा बिजरागी और जुपिटर, ब्लड बैंकों की टीम के सहयोग मिलने से इस कार्यक्रम को , सफल वनाया ,इसमें जनसेवा तरूण मंडल , भारतीय बौद्ध शासन सभा के सभी सदस्य व पदाधिकारी और मातोश्री रमाई अंबेडकर रोड के सभी मित्र गण शामिल हुए। मंडल के अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन सभी के ऋणी हैं ।
कार्यक्रम एडवोकेट द्वारा आयोजित किया गया हैं। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन गजानन भाऊ चौधरी के द्वारा किया.. एवं संयोजक के रूप में जनसेवा तरुण मंडळ अध्यक्ष विपुलजी भालेराव.एवं संयोजक चेतन सूर्यवंशी ने भी सहकार्य किया,साथ ही हम सभी की सहभागिता एवं सहयोग से कार्यक्रम अति उत्तम सफल हुआ..