जिला परिषद पुणे में जलरथ का जोरदार स्वागत
विशाल समाचार टीम पुणे: भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार की ओर से जल शक्ति मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, सिल्टी शिवार आदि। जलरथ सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए जिले के कुल 1385 ग्राम पंचायतों का दौरा करेगा. यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चव्हाण जिला परिषद पुणे द्वारा दी गई है.
सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, जलयुक्त शिवार, जलयुक्त शिवार क्रियान्वित किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ भारत मिशन चरण 2 के अंतर्गत 1843 ग्रामों में से 1401 ग्रामों को प्रदूषण मुक्त घोषित किया गया है तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मार्च 2024 के अंत तक सभी 1843 ग्रामों को प्रदूषण मुक्त घोषित करने का निर्णय लिया गया है। . इस अवसर पर उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत श्री विजयसिंह नलावड़े ने जलरथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन परियोजना निदेशक श्री अप्पासाहेब गुजर, साथ ही भारतीय जैन एसोसिएशन के समन्वयक नितिन शाह और उनकी पूरी टीम और जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले के 13 तालुका के सभी 1843 गांवों में जलरथ के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. प्रत्येक तालुक में एक चित्ररथ होगा। यह जानकारी श्री अप्पासाहेब गुजर ने दी.