पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ
राजू सिंह मऊगंज रीवा :. जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुख्य प्रशिक्षक दिनेश यादव लीडर ट्रेनर भारत स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर उज्जवल केरकेट्टा व संयोजक नरेंद्र यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कक्षा छठवीं के बच्चों का प्रवेश,सातवीं के छात्रों का प्रथम सोपान व आठवीं के छात्रों को द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउट व गाइड को गांठे बांधना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, दिशाओं का ज्ञान, खोज के चिन्ह, सीटी के संकेत, झंडी वार्ता, टेंट पिचिंग तथा हाइक के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। स्काउट गाइड छात्रों ने नई-नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में अत्यधिक उत्सव और रुचि दिखाई । शिविर के चौथे दिन छात्रों ने टेंट पिचिंग का कार्य किया जिसमें स्काउट व गाइड ने अपना अलग-अलग टोली के अनुसार शिविर बनाए। शिविर में समस्त सुविधाएं दिखाई गई थी तथा अच्छे गजेट्स बनाए गए थे। टेंट निरीक्षण के दौरान स्काउट और गाइड ने सिंहनाद के द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया तत्पश्चात अपने हाँथों से बनाया हुआ बाटी चोखा अतिथियों को खिलाया। अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन कर छात्रों की तारीफ की और कहा कि स्काउट गाइड हमारे छात्रों को स्वावलंबी बनता है। शाम के समय सभी स्काउट गाइड नवोदय विद्यालय से दूर श्री सिद्धेश्वर मंदिर दर्रहा का भ्रमण किया और भगवान से प्रार्थना की कि वे कभी अपने कर्तव्य से विमुख न हो। शिविर के पांचवें दिन सुबह के समय सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। तत्पश्चात ध्वज शिष्टाचार के समय प्रवेश लिए स्काउट व गाइड को दीक्षा दी गई ।
नवोदय विद्यालय के मुखिया व प्रधानाचार्य श्री मनीष तिवारी ने समापन समारोह में स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड सच्चे अर्थों में समाज के प्रहरी हैं। विषम परिस्थितियों में स्काउट गाइड धैर्य व कुशलता पूर्वक समाज सेवा का कार्य करते हैं। आपदा प्रबंधन में भी स्काउट गाइड की अग्रणी भूमिका रहती है। संयोजक नरेंद्र यादव ने स्काउट गाइड से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जयकरन प्रजापति, सुधीर यादव, संजय यादव, अनिल कुमार ,पंकज सिंह, नीलम वर्मा ,प्रतिभा कुमारी, भारती राजपूत,संदीप तिवारी, अखिलेश करवरिया उपस्थित रहे।