प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विद्यानगर स्थित मोरया गार्डन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर पुणे
पुणे: प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विद्यानगर स्थित मोरया गार्डन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुख्य आकर्षण नारियल से बना 12 फीट का शिवलिंग है.आत्मज्ञान विभाग, नशामुक्ति शिविर एवं मार्गदर्शन केंद्र, महिला सशक्तिकरण एवं फोटो प्रदर्शनी, मनोरंजन विज्ञान प्रयोग आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंग ।
और इसका उद्घाटन पूर्व नगरसेवक हुलगेश चलवादी, स्वीकृत नगरसेवक चंद्रकांत जंजीरे, सेवानिवृत्त विंग कमांडर यशवंतराव मराठे अविनाश लकारे, चिकित्सा विज्ञान के विद्वान अशोक देशमुख, मोरया फाउंडेशन के अध्यक्ष मीराताई बडवे आदि की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर, तनावमुक्त जीवन, रिश्तों में मधुरता, प्राचीन राजयोग आदि विषयों पर यह व्याख्यानमाला सभी लोग के लिए मुफ्त में तीन दिवस आयोजित की जाएगी।