जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना भरेह क्षेत्रान्तर्गत भारेश्वर मंदिर का किया गया निरीक्षण
विशाल समाचार टीम इटावा : जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना भरेह क्षेत्रान्तर्गत भारेश्वर मंदिर का किया गया निरीक्षण ।
उन्होंने वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एवं पर्व को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं किया जाए यथासंभव पड़ने पर बसों का प्रयोग किया जाए जिससे कि श्रद्धालु सुरक्षित रहकर अपनी यात्रा कर सके। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए श्रद्धालुयों की नाश्ते ,पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं मंदिर में साफ सफाई तथा पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की ओर से समस्त जनपद वासियों से अपील की ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कतई ना किया जाए तथा सावधानी बरती जाए जिससे कोई भी समस्या अनावश्यक उत्पन्न ना हो। उन्होंने ए आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चालको पर रोक लगाई जाए श्रद्धालुओं को लाने ले जाने का कार्य नहीं किया जाए एवं संभव पड़ने पर बसों का ही प्रयोग किया जाए तथा वहां पर बैरिकेडिंग आज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चकरनगर, तहसीलदार चकरनगर एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।