अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष :-नारी शौर्य है, साहस है, शक्ति है।
विशाल समाचार टीम इटावा: प्रतिवर्ष, 08 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ।
जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांकः 08.03.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित DTU में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय से प्रसारित आनलाइन कार्यक्रम को देखा गया।
इस दौरान जनपद इटावा में उत्कृष्ट कार्य के लिये रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में महिला आरक्षियों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र/मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उनके द्वारा किये गये सराहनयी कार्यों की प्रशंसा की गई है ।