निरीक्षण गृह सिचाई विभाग-इटावा के सभागार में श्री राजू बाल्मीकि जी सदस्य ‘‘दिशा‘‘ राज्य स्तरीय समिति, उ०प्र०, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नईदिल्ली की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की प्राथमिकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
विशाल समाचार टीम इटावा: मंगलवार को निरीक्षण गृह सिचाई विभाग-इटावा के सभागार में श्री राजू बाल्मीकि जी सदस्य ‘‘दिशा‘‘ राज्य स्तरीय समिति, उ०प्र०, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नईदिल्ली की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की प्राथमिकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक कार्यवृत्त निम्नवत है सर्वप्रथम बैठक में मा० सदस्य ष्दिशाश् राज्य स्तरीय समिति, उ० प्र० ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार का स्वागत किया गया। अधिकारियों के परिचय उपरान्त व मा० अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक में बिन्दुवार निम्नवत समीक्षा/निर्देश दिए गए-
1. मा० सदस्य जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के गरीब कल्याण के लिए जो योजनायें कियान्वित की गई है उनका पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुचे। जनपद के अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य किये गये है, जिसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र है।
2. जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य जी ने जानना चाहा कि जनपद में कितने पद सफाई कर्मी के सृजित थे, कितने सफाई कर्मियों ने योगदान किया तथा कितने सफाई कर्मियों ने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी है। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 705 सफाईकर्मी के पद सृजित थे, जनपद में स्वेच्छा से किसी सफाईकर्मी ने नौकरी नही छोडी है। जनपद में भर्ती 686 सफाई कर्मी की हुई थी, उसके बाद तभी लोगों ने ज्वाइन नहीं किया था, वही पद रिक्त चल रहे है, जिन सफाई कर्मियों ने ज्वाइन किया है, उसमें किसी ने नौकरी नहीं छोडी है। मा० सदस्य जी ने जानना चाहा कि रिक्त पद भरने के लिए शासन को कोई मांग की गयी है अथवा नहीं? जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि सफाई कर्मी का डेड केडर घोषित हो चुका है। मा० सदस्य ने अवगत कराया कि जिला मुख्यालय पर उच्च योग्यता वाला सफाई कर्मी को ही काम की आवश्यकता पर सम्बद्ध किया जाए सभी ब्लाकों में एक सरकूलर जारी करके पता करें कि जो सफाई कर्मी उच्च शिक्षित हो उनकी एक सूची बनाये और वह सफाई कर्मी कम्प्यूटर का जानकार मिल जाए आपके सहयोग के लिए मुख्यालय पर काम करने के लिए आसान हो जायेगा ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए और जो मानक में हो वह जानकार है वह मुख्यलय पर हैण्ड बनकर कार्य करें और जो लोग मुख्यालय पर जबरदस्ती बैठें हैं, किसी राजनैतिक प्रभाव के कारण या और किसी अन्य कारण से सम्बद्ध है वेसे लोगों गांव में सम्बद्ध करें।
3. मा० सदस्य ने जिला पंचायत राज अधिकारी से जानना चाहा कि क्या-क्या उपकरण खरीदें गये है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्रामनिधि से उनको स्वच्छता किट देना है। ग्रामनिधि से प्रधान खरीद लेते है। सेन्टल परचेजिंग नहीं की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि हमारी 30 ग्राम पंचायत है इसमें ईरिक्शा कय किये गये है जो जैमपोर्टल से लिए गए है। मा० सदस्य ने कहा कि वाहन इसलिए खरीदे जा रहे है जहा पर भी कूडा इकटठा कर रहे है, कही कही सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट अपनाया होगा। अवगत कराया कि कहीं कोई व्हीकल छोटाहाथी आदि परचेस नहीं किया गया है। अगर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लाक का प्रभारी है, फिर ग्राम में ग्रामप्रधान व सचिव है और कार्य पर नियुक्त स्थल पर कोई सफाई कर्मचारी नहीं जा रहा है और उसकी उपस्थित दर्ज हो रही है या तो दोषी प्रधान है या आपका दोषी संयुक्त रूप से प्रधान व सचिव है क्योकि आप अनऔफिसयली सचिव को कोई राइट नही है। अनऔफिसयली यदि वेतन आहरित हो रहा है, दोषी यदि कर्मचारी है तो निश्चित रूप से यह कड़ी प्रधान से लेकर सचिव से लेकर इसमें दोषी कम से कम माना जाना चाहिए। क्योकि एक कर्मचारी कोई भी अपने कार्य स्थल पर जब तक उपस्थित रह पाता है जब तक उसके सम्बन्ध में अच्छे है। सम्बन्ध अच्छे नहीं है तो 2-3 दिन अनुपस्थित रहेगा, इसमें ध्यान देने की आवश्यकता है। यह जानना चाहा कि सफाई कर्मचारी की जो सेवा समाप्ति की गई उस सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई। एक ग्राम पंचायत में अन्य सफाई कर्मी अन्य ग्राम पंचायत में सहयोग कर रहा है यह प्रकरण ताखा ब्लाक के मझोला ग्राम पंचायत का है इसको दिखवा लें।
4 मा0 सदस्य जी ने कहा कि इसमे मुख्य बिन्दु पर फोकस है मा० मुख्यमंत्री जी एवं मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में। आयुष्मान कार्ड के बारे में आज हमारी अच्छी स्थितिया बनी हुई है। इसके लिए हम सभी को साधुवाद देते है कि क्या आपने अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची बना ली है, पात्रता गृहस्थी के बारे में। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य जी ने कहा कि 2018 से प्रोसिस चल रहा है इसमें एक भी बढौत्तरी नहीं कर सकते है। इसमें 2018 से पूर्व जो भी मानक है अब तक शतप्रतिशत हो जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने विस्तार से अवगत कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जो सामाजिक आर्थिक क्षेत्र के लोग है यह हम संतुप्त कर दें सभी को । श्रम कार्ड धारको को लेबर निरीक्षण के द्वारा चिन्हित कराना था। इसमें निवेदन है कि राशन कार्ड, कोटेदार है, वह राशन कोटेदार चार पांच दिन में पूर्ण कर सकते है। हमारा आशय यह है आप समन्वय बनाईयें उन राशन विकेताओं को जिनके अन्त्योदय कार्ड जिनके 90 प्लस है। यह जो 10 प्रतिशत बचा है यह भी हमारा अच्छा हो सकता है कि हम उन राशन विकेताओं को 2018 के उनको हम उन्ही अन्त्योदय कार्ड धारकों को मदद कर सकते है। उन्हीं अन्त्योदय कार्ड धारकों के घर पर भेज सकते हैं। जहां पर उनके वायोमैट्रिक मशीन वह घर जाये, जब आप वहां देगें तो एक राशनकोटेदार का जो एरिया होता है वह लगभग एक किमी के आसपास होता है, पांच दिन वितरण करता है बाकी दिन खाली रहता है। निर्देशों का अनुपालन हो तो बेहतर रहेगा। उन्हें अगर प्रशिक्षण की जरूरत हो तो आप दो-तीन दिन में कर सकते है यदि 10 दिन का समय है हमारे पास। निश्चित तौर पर बहुत अच्छी परफारमेन्स पर आप आ जायेगें।
5. मा0 सदस्य जी ने जानना चाहा कि उज्जवला की क्या स्थिति है तथा भारत संकप्प यात्रा में इसमें कितने लोगों को आच्छादित किया। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य जी ने कहा कि गांव में प्रधान व सचिव के द्वारा व शहर में मेयर व इ०ओ० के द्वारा कराया है। यदि यह प्रगति 200 प्रतिशत तक हो जाती है तो यह और भी अच्छा रहता है। इसमें आप लोग माडल बन जायेगें पूरे प्रदेश में। हमारा आशय यह है कितीनों एजेन्सी है, उनसे समन्वय करें इण्डियन आयल, भारत पेट्रोलियम का सहयोग लें।
6. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह मेगा हैल्थ कैप्प आयोजित करायें। दवाईयां उपलब्ध रहें, हो सकता है बजट के अभाव में न हो पा रही हो मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा पर्याप्त दवाई उपलब्ध है। एक अलग प्रयास करके जैसे हम अपने कामों के लिए करते है। मा० सदस्य ने मुख्य चिकित्साधीक्षक से एनपी के बजट के बारे में जानना चाहा। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने प्रगति से अवगत कराया कि डिमांन्ड की है। गत वर्ष का 50 लाख का है। मा० सदस्य ने कहा कि इसी के सराउन्डिंग होगा। मा० सदस्य ने कहा कि मेगा कैम्प इसलिए लगाना चाह रहे है। स्किन में जनरल मैडीसन में अर्थों में इन सब दवाओं की उपलब्धता करें, एमआर से और दवायें नियमानुसार उपलब्ध करा सकते हैं। इसमें समन्वय करने की जरूरत है। गांव का व्यक्ति आ जाता है सरकारी दवायें तो आप दे ही रहे है। इसके अलावा अतिरिक्त रहेगा।
7. आप किसी से समन्वय करके प्रचार प्रसार करायें। आपको उस संस्था के द्वारा पेड मिल जाये जो हमारी मातृ शक्ति होस्पिटलाइज रहती है इसमें आपके पास उपलब्ध नहीं है। मैनें कानपुर के होस्पिटल की इस तरह की कमी पाई थी, जो एजेन्सी है उनसे आप उपलब्धता करा सकते है। कम्पनी से बात करके अपने स्टाक में रख लें, इसमें स्टाफ नर्स के द्वारा जहां जरूरत है। निशुल्क बोर्ड पर प्रदर्शित कर दें।
8. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से राइट टू एजूकेशन के बारे में प्रगति जानना चाही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य जी ने जानना चाहा कि आवेदक कितने आये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि आवेदक 450 के लगभग आये। 52 लोग अलामित क्यो रहे। इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। मा० सदस्य जी ने कहा कि राइट टू एजूकेशन के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए क्योकि प्रत्येक परिवार का व्यक्ति जुडा हुआ है चपरासी, चौकीदार, स्वीपर है यह सभी परिवार जुड़े हुए है एवं सब अलाभित वर्ग है, बहुत से गरीब लोग होते है, उनको आपस में सभी लोग द्वितीय चरण 31 मार्च तक पूरा होना है, इसमें आप प्रचार प्रसार करायें। सूचना अधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति दिलायें। श्रम को चिन्हित करें, गरीब की कोई जाति नहीं होती है कहीं कोई केटेगरी नहीं है, हर जाति का आदमी मिल जाता है जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है। आप योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें दो केटेगरी है इसमें एक अलामित वर्ग का है, दूसरा दुर्बल का है। अलाभित वर्ग में एससी/एसटी और दूसरे में सभी आते है। और जिनकी आय 1.00 लाख से कम है। मा० सदस्य जी ने कहा कि जितने बिन्दु है पात्रता के उनका बिन्दुवार करके स्टीकर लगवा सकते है। फलेक्श लगते है। इसमें बजट आपके पास उपलब्ध है। 2-3 फलेक्श लगा दें। जनसम्पर्क विभाग से सूचना अधिकारी से सम्पर्क कर लें, होर्डिंग बगैरह लगवा दें, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले। यह एक ऐसी चीज है जो बाबा साहेब के संविधान के तहत लिंग भेद, जाति भेद, उनका यह राइट देता है। यहां तक कि सबसे मसहूर कान्वेन्ट स्कूल होगा यहां का, जिसमें हर व्यक्ति के बच्चों का ड्रीम होता है कि मेरा बच्चा भी पढ़े। संविधान में अल्प संख्यक शिक्षण संस्थान को संरक्षण मिला हुआ है। आप सबको बतायें गूगल पर डाले। गूगल की वेवसाइट भी लिख दें और उसमें साफ-साफ है अपना जिला डाले, स्कूल आ जायेगा, स्कूल में जिस वार्ड में रहता है यह आम जनता तक प्रचारित करायें। मा० सदस्य ने कहा कि अब मैं उन बिन्दुओं पर आ रहा हूँ जो अलाभित लोग रह गये हैं। किसी की जन्मतिथि, स्कूल में या आधार में गलत चढ गयी है तो विभाग तुरन्त रिजेक्ट कर देता है। रिजेक्शन का कारण देखा जाये, इसको आपको बहुत छोटे पार्ट में जाना होगा। उन्होनें बताया कि बहुत से व्यक्ति फोन करते है कि हमारे आधार कार्ड में बच्चे की जन्मतिथि यह लिखी है। होस्पिटल से मिला वर्थ प्रमाण-पत्र यह है। नगर पालिका से जो पंजीकृत कराया उसमें जन्मतिथि भिन्नता कर रहे हैं। इनको देखने की आवश्यकता है और इसके लिए जागरूकता करने की आवश्यकता है। आम जनता जब इकटठा होगी उससे आप आधार कार्ड में आपको करेक्शन कराना है। आपको नगर निगम में ई०ओ० से मिल लें। इन तरह के लोग आ जाये तो तत्काल प्रभाव से करायें। इसमें विशेष प्रयास की आवश्यकता है। क्योकि इन कमियों के कारण बहुत से बच्चे अछूते रह जा रहे हैं।
9. जिला कृषि अधिकारी ने बीज की प्रगति से अवगत कराया। निर्देश दिए कि कृषि से सम्बन्धित बकेबर कालेज, सीएसए इन सभी जगह से क्वार्डिनेट करें। मा० सदस्य ने कहा कि कुछ ऐसे सुझाव दें जो शासन तक पहुंचाये जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने सुझाव दिया कि बहुत से ऐसे लोग है जनपद स्तर पर कोई ऐसा अधिकारी हो जो आयुष्मान में उस व्यक्ति के नाम को एड कर सके। इसमें पात्र व्यक्ति सूची में नाम न होने के कारण लाभ नहीं ले पाता है। मा० सदस्य जी ने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी इसमें एक कनेक्टिविटी बनाये रेन्डम सर्वे करायें। आप ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित करें और लाभ प्रदान करें।
10. आई.सी.डी.एस. के सम्बन्ध में उन्हें कानपुर में बताया गया कि रिडोक्स सिटी 600 स्कायर फिट जगह रेन्ट पर नहीं मिलती है, वहां समन्वय कराया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से। गांव में जहां स्कूल होते है पास में आंगवाडी केन्द्र होते है आप क्यू न उनको एक कक्ष प्रोवाइड करा दें जिससे हमारे राजस्व का नुकसान भी न हो पैसा बचेगा दूसरे विभागों में पैसा जायेगा। कम से कम 50 सेक्टर आपके ऐसे होगें जहां पर आप इनके साथ समन्वय करें।
11. सिंचाई विभाग की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी चाही। जनपद में कुल रजवाहें 104 है। मा0 सदस्य ने जानना चाहा कि ऐसे रजवाहा की बात बतायें जहां सिल्ट उठवा दी हो। आप इनकोचर से भी बच जायेगें। सुझाव है कि जिला कृषि अधिकारी से सहयोग ले लें गेंदें की खेती नहर के किनारे थोडी फिनिंसिंग करके बकरी इत्यादि का बचाव करते हुए करायें।
12. जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि अपनी प्रगति उपलब्ध करा दें।
13. जलनिगम की समीक्षा की गयी। इटावा में शहर में 30 ओएसटी है। मा० सदस्य ने जानना चाहा कि अमृत योजना में क्या प्रगति है। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इटावा की डीपीआर बना रहे है। इकदिल, जसवन्तनगर, भरथना व बकेबर में काम चल रहा है। जानना चाहा कि इसको पूर्ण करने का क्या समय था। आप अभिनव प्रयोग करें मकसद पेयजल से है। मा० प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है घर-घर नल, घर-घर जल। अधिशासी अभियंता से कहा गया कि गाजीपुर में बात कर लें इस पर ध्यान दें। मा० सदस्य ने जानना चाहा कि कितनी परियोजना चालू हुई है। विभाग ने कहा कि पिछले मार्च में चालू हुई है। पूछा गया कि समापन करने की समयसीमा क्या थी। कितने पर कार्य पूर्णता लगभग है। इस सम्बन्ध में विभाग ने अवगत कराया कि 05 पर कार्य 75 प्रतिशत है।
14. लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। मा० सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर बहुत अच्छा कार्य हुआ है। जानना चाहा कि सड़कों के स्टीमेट भेज रहे है। अधिशासी अभियंता ने प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य ने सुझाव दिया कि जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग है और प्रकाश की जहां कमी है सोलर लाइट लगाई जाए। इस सम्बन्ध में अपने मा० सांसद जी एवं विधायक जी से जनहित के कार्य के लिए अनुरोध करें। इसमें थोडा अलग से प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा गया कि वह भी प्रयास करके गांव में सोलर लाइट नियमानुसार लगवाने हेतु मा० जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर प्रयास करें। रोड साइड पर सोलर लाइटे लगेगी एक्सीडेन्ट के चासिंस कम रहेगें, गांव के लोगों को सुरक्षा मिलेगी। 15. रोड चोडीकरण के बारे में जानकारी चाही गई। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि 03 कार्य में रोड चोडीकरण के हुए है। जानना चाहा कि कौन-कौन से कार्य हुए है। अधिशासी अभियंता ने प्रगति से अवगत कराया। मा० सदस्य जी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में समय दें। गेदे की खेती करवायें जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके, इसमें नया स्टार्टअप आयेगा। इसमें जिला कृषि अधिकारी से समन्वय बनायें और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 25 से 50 लाख तक का महिलाओं एवं दलित वर्ग के लोगों को 33 प्रतिशत सब्सडी का लाभ दिलवायें।
16. मा0 सदस्य जी ने कहा कि जनपद के विकास में कोई सुझाव हो वह उन्हें उपलब्ध करा दें।
17. बैठक के अन्त में मा० सदस्य जी सभी को सम्बोधित किया।
18. बैठक में मा० सदस्य जी को आवश्वासन दिया गया कि आज की बैठक में जो सुझाव दिये गये उनका विभागीय अधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
19. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।