आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च एवं मतदान स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: जनपद इटावा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च एवं मतदान स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण ।
आज दिनांक 18.03.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया एवं मतदान स्थल प्राइमरी स्कूल गींजा ब्लाक, अभिनव विद्यालय सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इण्टर कालेज एवं सैफई ब्लाक इटावा पर पहुंचकर मतदेय स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं व्यक्तियों से निर्भीक होकर मतदान करने के बारे में संवाद करते हुए मतदान करने तथा मतदान को निष्पक्ष, निर्विवाद रूप से शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह एवं पुलिस/प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें ।