सीतामढ़ीराजनीति

डीएम ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

 

डीएम ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

 

भेद्य मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; मतदाताओं को प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को विफल किया जाएगाः डीएम ने कहा।

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम

पदाधिकारियों को अन्तर्कोषांगीय समन्वय स्थापित कर निर्वाचन सफलतापूर्वक कराने का डीएम ने दिया निदेश

विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी: आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लिए निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के निमित *सम्पूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर* रहे। सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएंगे। निदेशों की अवहेलना या उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में विधानसभा वार भेद्ध टोले, भेद्ध्य परिवार एवं भेद्धता के कारणों से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में गहन समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।

बैठक में निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों की उपलब्धता एवं उसकी टैगिंग की समीक्षा की गई।जिला परिवहन पदाधिकारी को
ससमय उपयुक्त व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में विधानसभा वार सभी बूथों पर एएमएफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।

मतदाताओं को लगातार जागरूक करने की दिशा में सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

प्रलोभन-मुक्त चुनाव

डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए टीम 24x 7 सक्रिय रहेगी।

चुनावों में प्रलोभन की भूमिका को खत्म करने और लेवल-प्लेइंग फील्ड (एक समान अवसर) सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियां समन्वित तरीके से कार्य करें।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार एफएस निर्वाचन की घोषणा की तिथि से तथा एसएसटी अधिसूचना की तिथि से कार्यरत रहेगा। चुनाव के दरम्यान वीडियो सर्विलान्स टीम भी निरंतर सक्रिय रहेगा। सेक्टर दण्डाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम भी सतत क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना आईपीसी की धारा 171(ख) और धारा 171(ग) के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को *अन्तर्कोषांगीय समन्वय* स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निदेश दिया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, डीडीसी मनन राम सहित सभी कोशांगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button