सर्व समाज के लोगों ने मिलकर मनाया होली दिया एकता समरसता का संदेश
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी:श्री बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर प्रांगण में कानू कल्याण महासभा सीतामढ़ी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राम जिनिश गुप्ता ने किया जिसमें जिले के विभिन्न जाति वर्ग समुदाय संगठन के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया सबने मिलकर होली मनाई आपसी एकता भाईचारा और समरसता का संदेश दिया समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल सुधीर कुमार सिंह, सीमा गुप्ता, कुन्दन सिंह, विनितेश सिंह, संजीव प्रसाद, आशा देवी, नीरा गुप्ता, मनोज कुमार, डॉ प्रतिमा आनंद, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, विशाल कुमार, कामेश्वर चौधरी, को आयोजन समिति के तरफ से फुल माला पहना कर एवं संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा बताया इस तरह का यह अनोखा आयोजन है जिसमें सर्व समाज संगठन समूह के लोग भी शामिल हैं। वैसे ज्यादातर आयोजन किसी खास वर्ग जाति समुदाय विशेष का होता है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया। आगत अतिथियों के सत्कार में राम विनोद साह द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। विधी व्यवस्था में रविंद्र कुमार, अशोक साह, मनोज कुमार, निरंजन, विश्वनाथ साह, उपेन्द्र साह, मदन साह ने सहयोग किया।