जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रिची पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रिची पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आम निर्वाचन– 2024 में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व निर्वाचन को शांतिपूर्ण, भयमुक्त ,पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का आह्वान किया ।उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन हर हाल में करना सुनिश्चित करें जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे कि विभिन्न जातीय, धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच मतभेद बढ़े या घृणा की भावना या तनाव उत्पन्न हो।कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ ,निष्पक्ष, भय मुक्त एवं सहभागिता पूर्ण निर्वाचन को लेकर कृत संकल्पित है।
वहीं बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा को बनाए रखें।ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि सामाजिक सौहार्द में खलल पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है और इसके माध्यम से अफवाह फैलाने वाले या भ्रामक सूचना पोस्ट करने वाले तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है तदनुसार उन पर विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मूल मतदान केंद्रों में संशोधन तथा सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2545 है।बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ एक मतदान केंद्र जहां 1549 से अधिक मतदाता है वहां सहायक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2546 हो जाएगा। बैठक में बताया गया कि 18 चलंत बूथ होंगे जिसमे सीतामढ़ी में ही कुल 13 चलंत बूथ होंगे। बैठक में डीडीसी श्री मनन राम,अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।