सीतामढ़ी

आगामी होली एवं आने वाले अन्य पर्व के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी

 

आगामी होली एवं आने वाले अन्य पर्व के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी:आगामी होली एवं आने वाले अन्य पर्व के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर। सोशल मीडिया पर अश्लील एवं भड़काऊ गीत पोस्ट करने वालों तथा जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर की जाएगी सख्त कार्रवाई। ऐसे पोस्ट पर एवं अश्लील एवं किसी भी जाति को लेकर बजाने वाले गीतों के विरुद्ध सख्ती अपनाते हुए सीधे एफ० आई ०आर की जाएगी

होली के मद्देनजर मद्य निषेध को लेकर लगातार करें प्रभावी करवाई:-जिलाधिकारी

शराब सहित अन्य मादक पदार्थों -भांग, गांजा ,ताड़ी आदि के विरुद्ध करे सघन छापामारी।:–एसपी

ड्रॉप गेट /ट्रॉली का अधिष्ठापन कर नियमित रूप से चलाएं रोको- टोको अभियान। प्रॉपर तरीके से करें फ्रिस्किंग।:–डीएम और एसपी ने कहा

हुड़दंगी, शरारती और असामाजिक एवं अपराधी तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत करे निरोधात्मक कार्रवाई

सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों एवं बाइक का साइलेंसर निकाल कर वाहन चलाने वालों तथा अश्लील गाना बजाने वालों से सख्ती से निपटने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा आगामी होली और अन्य पर्व /त्योहार का जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में बनाने तथा इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ आज स्थानीय परिचर्चा भवन में ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि *होली के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। साथ ही अश्लील एवं भड़काऊ गीतों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। अश्लील एवं भड़काऊ गीतों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने वाले एवं जातीय एवं धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर सीधे f.i.r. की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि होली और आने वाले अन्य पर्व/त्योहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स- समय पहुंचकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि शराब की अवैध खरीद- बिक्री में शामिल लोगों पर सख्ती बरती जाए। लगातार छापामारी की जाए। चिन्हित शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाए। बॉर्डर एरिया में विशेष तौर पर ध्यान दें। हर आशंका वाली जगह पर लगातार छापामारी किया जाए। उन्होंने शराब खेप की आवाजाही की जांच के लिए जगह-जगह चेकपोस्ट लगाए जाने के लिए भी निर्देश दिया ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके*। निर्वाचन को देखते हुए आचार संहिता का अनुपालन अक्षरशः कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के दौरान हर साल असामाजिक तत्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को साधने के प्रयास में फसाद पैदा करने की कोशिश की जाती है। ऐसे में जिले के सभी थानों में ऐसे इतिहास वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।पर्याप्त संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई करें। सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर लगातार पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि होली एक बड़ा पर्व है और इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। अतः सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि धारा 107 के इस्तेमाल के समय पूर्ण सावधानी बरती जाए। वैसे लोग जिन पर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने एवं विधि व्यवस्था को चुनौती देने की आशंका है वैसे सभी लोगों पर धारा 107 का इस्तेमाल किया जाए।

*डीएम और एसपी ने स्पष्ट लहजे में कहा है *कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्व के अवसर पर सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाले, जातीय एवं धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले ,सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालो लहरिया कट बाइकर्स गैंग पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।*
होली के अवसर पर वैसे मामले खास कर जो भूमि विवाद से संबंधित हो उन पर नजर रखी जाए।
ब्रीफिंग में डीडीसी, सभी अपर समाहर्ता ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीईओ ,सभी थाना प्रभारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button