विभिन्न पार्टी संगठनों ने कैलास श्मशान के एक कर्मचारी ललित जाधव को उनके जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित:
पुणे: पिछले वर्ष से डेढ वर्ष से कोरोना काल मृत पडे लोगो को पुणे शहर में विविध प्रभागों में कम-से-कम 3 हजार से चार के बीच मृत शरीरों को अपने जीवन की परवाह न करते हुए 8 से 10 घंटे अपने शरीर पर PPF किट पहनकर मृत्यु शरीर पर अंतिम संस्कार करने वालों को नायडू के यहा कैलाश श्मशान भूमि के कर्मचारी ललित जाधव के जन्म दिवस पर आज ताडीवाला रोड प्रभाग में विभिन्न संगठनों द्वारा कैलाश समशान भूमि के यहां जाकर केक काटकर और उनके सहित वहां के सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर,व मोती साबुन भेट वस्तु दिया गया और साथ ही शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसचित के प्रदेश उपाध्यक्ष , सुजित यादव ने किया था। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के क्रीड़ा विभाग प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सूरवंशी,व भिम छावा संगठन, अखिल मातोश्री रमाबाई अंबेडकर रोड बौद्ध विहार कृति समिति ,नव चैतन्य युवा प्रतिष्ठान,एकयान प्रतिष्ठान,इनके द्वारा सम्मानित किया गया उस समय उपस्थित कैलास श्मशान भूमि के यहां ललित जाधव व उनके सहयोगी, किशोर शिरसागर, रोहित वाल्हेकर ,सतीश परदेशी, दत्ता मोरे, संतोष मोरे, आदि लोगों काफी संख्या में उपस्थित थे।