स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जागरण हेतु ब्लॉक सभागार में दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बताते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जागरण हेतु ब्लॉक सभागार में दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बताते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रदीप तिवारी के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा आए हुए दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम के विषय में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रदीप तिवारी द्वारा बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लॉक बार इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिव्यांग मतदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। जनपद दिव्यांगजन समूह स्वाइप आइकॉन डॉ. राजीव राज ने मतदान के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अपने स्लोगन और गीतों से मतदान करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह का संचार किया।
दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान में एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह, एडीओ आईएसबी अखिलेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य, पीएलवी राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, चिकित्सक लालचंद एवं स्वास्थ्य टीम सहित उपस्थित थे।