Hello, मैं CM ऑफिस से बोल रहा हूं’… इस चाचा-भतीजे की जोड़ी के आगे बंटी-बबली भी फेल!
यूपी :उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने ऐसे दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो कि सीएम ऑफिस के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे थे. इतना नहीं कॉल स्पूफिंग के जरिए बड़े-बड़े अफसरों को हड़का अपना काम करा लेते थे. आरोपियों को अयोध्या रोड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ऑफिस के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी एसटीएफ ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सीएफ ऑफिस का अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते और उन्हें ठग लेते थे. इतना नहीं कॉल स्पूफिंग के जरिए बड़े-बड़े अफसरों को हड़का कर अपना काम करा लेते थे. दोनों आरोपियों को अयोध्या रोड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े इन ठगों के नाम अन्वेष तिवारी और कप्तान तिवारी है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. लेकिन इनकी जोड़ी बंटी और बबली से भी तेज है. दोनों वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल के जरिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव, लोक निर्माण मंत्री के निजी सचिव और ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव के सीयूजी नंबर की कॉल स्पूफिंग किया करते थे.
पुलिस की गिरफ्त में आया अन्वेष तिवारी एमसीए किया है. वो फ्रीलांच सॉफ्टवेयर डवलपर के रूप में काम कर रहा था. उसने अपने चाचा पूर्व प्रधान कप्तान तिवारी के कहने पर पिछले साल अयोध्या के एसडीएम को सीएम का निजी सचिव बनकर कॉल किया था. इसके बाद उनसे गांव में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया था. इसी तरह उसने बरेली के इज्जत नगर में इंस्पेक्टर को करके एक मामले में कार्रवाई नहीं करने को कहा था.