पारंपरिक कृषि जल वितरण पर ‘ लिव्हींग विज्डम ‘ इस ई-बुक का प्रकाशन संपन्न
पुणे : जागतिक लॅण्डस्केप आर्किटेक्चर माह के अवसर पर महर्षी कर्वे स्त्रीशिक्षण संस्था के डॉ.भानूबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर फॉर वूमेन (बीएनसीए) के लॅण्डस्केप विभाग द्वारा ‘लिव्हींग विज्डम’ यह कोकण के असूद गांव के बगीचों में पारंपरिक लेकिन व्यावहारिक तरीके से किए जाने वाले शाश्वत जल वितरण पर आधारित ई-बुक का प्रकाशन हाल ही में संपन्न हुआ.
बीएनसीए के प्राचार्य डॉ. अनुराग कश्यप की उपस्थिति में इस ई-बुक का प्रकाशन किया गया. इस दौरान ज्येष्ठ सांस्कृतिक भूदृश्य वास्तुविद्या अभ्यासक डॉ.अमिता सिन्हा, कोकण कृषी विद्यापीठ के ज्येष्ठ निवृत्त प्राध्यापक डॉ. एस. पी. राऊत, इस ई-बुक की संपादक और बीएनसीए की लॅण्डस्केप विभागप्रमुख डॉ.स्वाती सहस्रबुद्धे, संस्था की प्रकाशन विभागप्रमूख प्रा. स्मिता ओगले, प्रा. स्नेहल मिजार, प्रा. क्षितिजा कोल्हटकर, प्रा. अनुपमा खटावकर, प्रा. नेहा अडकर, इसके साथ २०२२ में इस प्रकल्प में भाग लेने वाले बीएनसीए के पूर्व स्नातकोत्तर छात्र राधा किंजवडेकर और तेजल हुंडेकर उपस्थित थे.
देवश्री डेग्वेकर इन्होने सूत्रसंचालन किया और प्रा. अनुपमा खटावकर इन्होने आभार व्यक्त किया.