डाकमत पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए ईटीपीबी एवं होम वोटिंग के प्रतिदिन प्राप्त होने वाले डाकमत पत्रों को पुराने कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 15 में निर्मित स्ट्रांग रूम में प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित रखा जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने डाकमत पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में मतपत्रों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। डाक विभाग से समन्वय बनाकर प्रतिदिन डाकमत पत्र प्राप्त कर उनका सुरक्षित भण्डारण करायें। स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरा चालू हालत में रहे तथा सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि डाकमत पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिदिन शाम 5 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाय तब अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्यत: रहे। स्ट्रांग रूम में एक रजिस्टर का संधारण किया जाय जिसमें स्ट्रांग रूम खोले जाने के समय व बंद होने के समय में उपस्थिति व्यक्तियों के अनिवार्यत: हस्ताक्षर लिये जांय। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले एवं प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम नायब तहसीलदार अरूण यादव उपस्थित रहे।