आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के नामांकन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय में नामांकन स्थल इटावा का निरीक्षण कर सभी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: जनपद इटावा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के नामांकन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय में नामांकन स्थल इटावा का निरीक्षण कर सभी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 17.04.2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सात चरणों में सम्पन्न होना प्रस्तावित है जिसके दृष्टिगत जनपद इटावा में तृतीय एवं चतुर्थ चरण में दिनांक 07.05.2024 व 13.05.2024 को मतदान सम्पन्न होगा जिसके सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों का नामांकन 18.04.2024 से 29.04.2024 तक होना है । इसी के दृष्टिगत नामांकन एवं निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय मे नामांकन स्थल का निरीक्षण करते हुए नामांकन स्थल पर लगी बैरी-कैटिग पार्किग स्थल आदि का निरीक्षण कर सभी प्राशसनिक/पुलिस अधिकारीगण को निर्देश दिये गये।