मतदाता जागरूकता अभियान आओ हम मतदान करें – दस्तक अभियान आज
रीवा (अनिल सिंह): लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रीवा लोकसभा क्षेत्र के सभी 2014 मतदान केन्द्रों में 24 अप्रैल को आओ हम मतदान करें-दस्तक अभियान का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम प्रात: 9 बजे मतदान केन्द्र पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) की बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में बीएजी के सदस्यों के अतिरिक्त अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल किया जायेगा। बैठक में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की जायेगी। बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) की बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम, रंगोली आदि नवाचारों का आयोजन किया जायेगा। तदुपरांत बीएलओ के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, आशा/आशा कार्यकर्ता, सचिव/जीआरएस (नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी) एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों का दल प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उन्हें पीले चावल प्रदान कर उन्हें मतदान करने के लिये आमंत्रित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये कि संपूर्ण अभियान में किसी भी मतदाता का घर न छूटने पाये। आओ हम मतदान करें-दस्तक अभियान की निगरानी का दायित्व संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्यक्रम के आयोजन उपरांत अपना प्रतिवेदन सहायक रिटर्निंग आफीसर के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे।