पीले चावल देकर मतदान करने के लिए दिया जा रहा है आमंत्रण
रीवा (वि० स० ). लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। स्वीप गतिविधि के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत झौरा, मनिकवार, बरा कोठार, प्रतापगंज, बरेती खुर्द, मिसिरगवां, त्योंथर, नईगढ़ी, सेनुआ, नौवस्ता, चाकघाट, गुढ़, रायपुर, सुरसा खुर्द, चंदई, सिरमौर, गंगेव, समान, रघुराजगढ़, ओढ़की खुर्द में पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।