जसवंत नगर से छात्रवृत्ति परीक्षा में 16 छात्र चयनित
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 16 छात्रों का चयन हुआ है। सबसे अधिक 4 छात्रों का चयन कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते से हुआ है। इसी विद्यालय से जनपद की रैंकिंग में द्वितीय स्थान तपस्या, चौथा स्थान पवन ने पाया है। बलरई से भी चार छात्र भुवनेश, अश्वनीत, विपिन कुमार मोंटी का चयन हुआ है ।
प्रेमनगर से संध्या और आरजू,पलक जाखन, प्रियंक राज नगला भगत, खुशी यादव केवाला, रेशमा नगला नया, कृष्ण कुमार बलैयापुर, सारिक कुरसैना से चयन हुआ है। जो छात्र इस परीक्षा में चयनित हुए हैं उन्हें प्रतिमाह ₹1000 कक्षा 9 से कक्षा12तक दिए जाएंगे। अर्थात 48000 छात्रों के खाते में 4 वर्षों में आएंगे ।छात्रों के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि हमारे जसवंतनगर के छात्र इसी तरह से मेहनत से जीवन में सफलता हासिल करते रहेंगे। उन्होंने अध्यापकों को भी बधाई दी है जिनके छात्र इस छात्रवृत्ति परीक्षा में पास हुए हैं। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सामाजिक जितेंद्र यादव ने कहा कि हमारे छात्र मेहनत के बल पर नित नए मुकाम हासिल करते रहेंगे।एआरपी विज्ञान राजेन्द्र यादव, एआरपी गणित जवाहर शाक्य ने भी हर्ष व्यक्त किया है। लेखाकार विमल कुमार ने भी बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।