इलेक्शन कमीशन द्वारा नामित श्री अजय वी नायक विशेष प्रेक्षक सामान्य, श्री राजेश टुटेजा विशेष व्यय प्रेक्षक एवं श्री मनमोहन सिंह विशेष पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सुमेर सिंह किले पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई
इटावा विशाल समाचार: इलेक्शन कमीशन द्वारा नामित श्री अजय वी नायक माननीय विशेष प्रेक्षक सामान्य, श्री राजेश टुटेजा विशेष व्यय प्रेक्षक एवं श्री मनमोहन सिंह विशेष पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सुमेर सिंह किले पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि चिन्हित किए गए वलनरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की वैव कास्टिंग सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि fst टीमों की लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा उनके लोकेशन को चेंज करते रहें। उन्होंने कहा कि जहां भी evm रखे जा रहे हैं उनको सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में ही रखा जाए एवं स्ट्रांग रूम पर सिक्योरिटी अवश्य लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सेल्फी प्वाइंट पोलिंग सेंटर से हटकर बनाया जाए एवं पोलिंग बूथ के पास भीड़भाड़ अनावश्यक नहीं होनी चाहिए जिससे कोई भी समस्या उत्पन्न हो। उन्होंने स्वीप कार्य को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा बुलावा टोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर एक व्हीलचेयर अवश्य होनी चाहिए जिससे दिव्यांग मतदाताओं को कोई समस्या ना हो साथ ही साथ उन्होंने सभी बूथों पर विद्युत पानी रैंप आदि की व्यवस्था समय रहते की जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए की सभी क्रिटिकल बूथों पर पुलिस फोर्स अवश्य लगाया जाए उन्होंने कहा कि एमसीएमसी एवं सी बिजल की मॉनिटरिंग समय-समय पर करते रहें एवं सी बिजल पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका निस्तारण समय से किया जाए।
बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक राजीव थंपुला ,मनीष अग्रवाल सामान्य प्रेक्षक ,ओमप्रकाश नरबल पुलिस प्रेक्षक ,जिलाधिकारी अवनीश राय ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।